Haryanvi Dancer : इस डांस ने मचाई तबाही, Sunita Baby की अदाएं देख जवान तो जवान बुड्ढे भी मचल उठे

Sunita Baby Hot Dance : सपना चौधरी (Sapna chaudhary) का नाम बच्चा – बच्चा जनता है। सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सपना चौधरी के बाद जो आजकल दर्शकों के दिल पर राज कर रही है वो है सुनीता बेबी (Sunita Baby)। बता दें कि सपना चौधरी की तरह ही सुनीता बेबी भी स्टेज डांसर है। जो हर किसी को अपने ताल पर नचाने की काबिलियत रखती है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर कोई सुनीता बेबी के बारे में ही बात कर रहा है। हर कोई उनकी खूबसूरत अदाओं के साथ ही उनकी अद्भुत डांस का प्रशंसक हुआ जा रहा है। आए दिन सुनीता बेबी के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इसके साथ ही देशभर में लाखों लोग उनके इस वीडियो को देखते हैं और उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। सुनीता बेबी का डांस तो कमाल का होता ही है। इसके साथ ही उनका फेस एक्सप्रेशन भी देखने लायक होता है। हर कोई उनके इस फेस एक्सप्रेशन का दीवाना बन जाता है।

हर बार की तरह एक बार फिर से सुनीता बेबी (sunita baby hot dance) का डांस तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस डांस परफार्मेस को लाखों लोगों के द्वारा देखा जा रहा है और सराहा जा रहा है। इस वीडियो में उनके लटके झटके ऐसे हैं जो तमाम उम्र के लोगों को पानी पानी करने के लिए काफ़ी है। फिर चाहें वो नौजवान हो, अधेड़ उम्र का व्यक्ति या फिर बुजुर्ग।

Haryanvi Dancer
इस डांस ने मचाई तबाही, Sunita Baby की अदाएं देख जवान तो जवान बुड्ढे भी मचल उठे

आपको बता दें कि सुनीता बेबी वीडियो में ‘मेरा बुड्डा बालम’ (Mera Budha Balam) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाकर बवाल मचाते नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वहां स्टेज के आसपास जो लोग हैं। वे सुनीता बेबी के डांस फर्मोमेंस में इतना खोते जा रहे हैं कि भी अपने आप को डांस करने से नहीं रोक पा रहे हैं।

सुनीता बेबी के इस डांस को लाखों लोग देख रहें हैं और इसपर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जिस तरह से एक समय में सपना चौधरी का क्रेज पूरे देश पर चढ़ गया था। सुनीता बेबी भी बिलकुल उसी नक्शे कदम पर है। उनके भी देश भर में लाखों प्रशंसक है। जो उनकी हर अदा पर मर मिटने को तैयार हैं।

अगर इस वीडियो की बात कि जाए तो उसे govind babai नामक यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। इस वीडियो को लाखों प्रशंसक ने देख लिया है। और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा है। साथ ही ये अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी ने भी स्टेज शो से शुरुआत किया था और उसके बाद धीरे धीरे उन्होने बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने ना सिर्फ़ हरियाणवी बल्कि हिंदी फिल्मों में भी काम किया। कई जानकर जिन्होंने सपना चौधरी का शुरुआती दौर देखा है। वे इस बात को मानते हैं कि सुनीता बेबी भी बिलकुल उनके नक्शे कदम पर है और उनमें प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है। तो अगर आगे चलकर वो भी सपना चौधरी की तरह की तरक्की हासिल कर लेती है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। इसके साथ ही लोगों का ये भी मानना है कि आगे चलकर वो हरियाणवी फिल्मों में भी काम कर सकती है।

Source:- timesbull

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Nikki Tamboli Photoshoot : ब्लैक आउटफिट में Nikki Tamboli का एक बार फिर दिखा ग्लैमरस अवतार Smriti Mandhana की ये तस्वीरें देख बढ़ जाएंगी घड़कनें 35 साल की उम्र में मां बनी मशहूर एक्ट्रेस Shraddha Arya Aishwarya Rai के साथ पहली रात को कर दिया था ये कांड Jaya Kishori: खूबसूरती में जया किशोरी की टक्कर का कोई नहीं